Breaking News
Home / Blog / सारे मजहवों का मकसद अमन और मुहब्बत फैलाना है

सारे मजहवों का मकसद अमन और मुहब्बत फैलाना है

समय गुजरतेगुजरते हमारा समाज मजहव, जाति, रंग, नस्ल आदि के मुद्दों पर अलगअलग वर्गों में बंट गया है। हम हमेशा खुद को दूसरों से खुदपरस्ती, खुद मुख्तारी और मजहवी अलगाववाद की वजह से खुद को औरो से अलग और खुसूसी मानने लगते हैं। हालांकि यह खाई आपसी मिलन, साझेदारी के जज्बे से पाटा जा सकता है और आपसी खाई तालमेल से भरी जा सकती है। अल्लाह अपने बनाए इंसानों को साथसाथ और मुहब्बत से रहते हुए देखना चाहता है। पवित्र कुरान कहती है कि सारी मानव जाति आदम और हव्वा से शुरू हई है। यह समझने वाली बात है कि कोई क्यों खुद को दूसरों से सिर्फ इस बात के लिए अलग समझेगा क्योंकि उसकी पूजा करने की विधि, खानपान का तरीका तथा विरासत दूसरों से अलग है। मजहव से परे सभी पवित्र किताबें (भगवत गीता, कुरान और बाइबल) एक सुर में कहती है कि सभी को दूसरों से उतना ही प्रेम करना चाहिए जितना वह खुद से करता है। हिन्दू धर्म की किताबेंएकमेव अद्वितीय ब्रह्म सर्व देव नमस्कारः केशवं प्रति गच्छतिपर जोर देती है जिसका मतलब हैभगवान एक ही है, चाहे उसके किसी आकार रूप की पूजा करे, अन्त में उसे ही पहुंचती है इसी प्रकार कुरान कहती है की अल्लाह एक है और उसका कोई आकार/तस्वीर नहीं है तथा वह अपनी दया सभी जीवों पर बिना किसी भेदभाव के बरसाता है। दुर्भाग्य से हम इन पवित्र किताबों को ठीक से समझ नहीं पाए जिसकी वजह से दुनिया में समाज के इतने टुकड़े हो गए। अगर कोई व्यक्ति बहुत अमीर बन जाता है तो वह बहुत खुश होता है लेकिन अगर कोई दूसरा व्यक्ति अमीर बन जाए तो उसे यह बात हजम नहीं होती है। ऐसा केवल उसकी जलन और घमण्ड की वजह से होता है। इस समस्या का केवल एक ही हल है, सभी इंसानों को अपना ही खून समझें और सभी से वैसी मुहब्बत करो जैसा आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों से करते हो। यह सूफीवाद का भी सार है जो कहता है कि अली इंसान (अच्छा इंसान) और अल कामिल (पूरा इंसान) ही सच्चे इंसान से एक जैसा व्यवहार कर सकता है। हमें चाहिए कि भगवान को खुद में बसा लें और केवल रूह को पवित्र करे बल्कि समाज की भलाई के लिए भी हमेशा तैयार रहें। अल्लाह दुनिया में अमन, मुहब्बत और भाईचारे को बनाने/मजबूत करने/फैलाने की हमारी कोशिशों में मदद करता है और करता रहेगा।

Check Also

उच्च न्यायपालिका के द्वारा कानून के शासन और संवैधानिक मूल्यों को कायम रखना

सुप्रीम कोर्ट ने अपने हालिया फैसले में उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा क़ानून, 2004 की संवैधानिक …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *